How to make coffee at home (घर पर कॉफी बनाने का तरीका) : इन दिनों ठंड काफी बढ़ गई है। ऐसे मौसम में झाग वाली कॉफी पीने का बड़ा मन करता है। घर की बनी कॉफी में बाजार जैसी झाग नहीं आ पाती है। यदि आप यहां बताइएं स्टाइल को अपनाएं, तो आपको बाजार की कॉपी कभी नहीं याद आएगी। आप बिना मशीन, बिना ग्राइंडर के बाजार जैसी झाग वाली कॉफी चुटकियों में तैयार कर लेंगे। तो आइए चले बिना मशीन के घर में झाग वाली कॉफी बनाने के तरीके को जानने।
झाग वाली कॉफी बनाने की आवश्यक सामग्री
Jodhpur Mirchi Vada Recipe: घर पर आसानी से बनाएं जोधपुरी मिर्ची वड़ा
कॉफी डेकोरेशन के लिए आवश्यक सामग्री
Winter Special Recipes: ठंड के मौसम का स्पेशल दूध
झाग वाली कॉफी बनाने की विधि
Tomato Soup Homemade Recipe: टमाटर का हेल्दी सूप ऐसे करें घर पर तैयार
कॉफी को सजाने का आसान तरीका
कॉपी को सजाने के लिए सबसे पहले आप एक पेपर पर दिल या फूल का आकार बनाकर उसे काट लें। अब उस कटे हुए पेपर को मग के ऊपर रखकर उसके ऊपर कोको पाउडर या चॉकलेट पाउडर या कॉफी पाउडर डालकर सजाएं। आप चाहे तो चॉकलेट सीरम को एक कोण में रखकर उससे भी डिजाइन बना सकते हैं।