Bhagyashree kitchen Tips: भाग्यश्री बॉलीवुड एक बेहद खूबसूरत अदाकारा है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस को ज्ञानवर्धक बातें बताती रहती हैं, चाहे वह हेल्थ से रिलेटेड हो या फिर खाने से। इस बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुरकुरे भिंडी की सब्जी बनाने का सबसे अच्छा तरीका बताया है। आपको बता दें, इस तरीके से भिंडी अपना प्राकृतिक रंग भी नहीं खोता है और सब्जी के सभी पोषक तत्व मौजूद रहते हैं। यदि आप भिंडी खाने के शौकीन है, तो आपको भाग्यश्री के बताएं गए टिप्स को एक बार जरूर फॉलो करना चाहिए। तो चलिए जान लें भाग्यश्री कुरकुरे भिंडी की सब्जी कैसे बनाती हैं।
भाग्यश्री से सीखें कुरकुरी भिंडी बनाने के टिप्स
1. भाग्यश्री भिंडी की सब्जी बनाते समय उसमें पहले नमक नहीं डालती है। उनका मानना है ऐसा करने से भिंडी चिपचिपा हो सकती है।
2. भिंडी की सब्जी में नमक डालने से पहले इसे फ्राई जरूर करें। भिंडी के नरम होने के बाद ही उसमें प्याज, मसाला या नमक डालें।
3. भिंडी का रंग हरा बनाए रखना चाहते हैं, तो उसे बनाते वक्त ना ढके। ऐसा करने से भिंडी को पकने में थोड़ा समय लगता है, लेकिन उसका रंग नहीं बदलता।
भाग्यश्री के अनुसार भिंडी के पोषक तत्वों को मौजूद रखने के लिए उसे ज्यादा देर तक नहीं पकाना चाहिए।