हेल्थ के लिये अंडा बेहद पौष्टिक माना जाता है। इसमे ढेर सारा प्रोटीन होता है जो बॉडी की ग्रोथ के लिये काफी अच्छा माना जाता है। नॉन वेज खाने वालों को अंडे की हर रेसिपी बेहद पसंद आती है। अगर आपको भी अंडा खाना पसंद है तो आज हम आपको एग चिली रेसिपी बनाना सिखाएंगे।
एग चिली रेसिपी या फिर एग मंचूरियन स्वाद में बेहद लाजवाब होता है। इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार ढेर सारी सब्जियों का प्रयोग कर सकते हैं। बता दें कि अगर आप वेट लॉस की जर्नी पर हैं तो भी यह रेसिपी आपके वजन को मेटेंन करने में मदद करेगी। आप इसे शाम के समय स्नैक के तौर पर या फिर लंच में राइस के साथ खा सकते हैं। तो देर किस बात की आइये जानते हैं एग चिली रेसिपी बनाने की विधि-
एग चिली रेसिपी की सामग्री (Egg Chilli Recipe Ingredients)
बैटर के लिए
सौस के लिए
एग चिली (Egg Chilli) रेसिपी की विधि-