Mahashivratri Special Recipe: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि व्रत का विशेष महत्व होता है। यह हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है। इस बार महाशिवरात्रि का व्रत 1 मार्च को रखा जाएगा। यदि आप भोले बाबा का व्रत नमकीन फलाहार खाकर करते है, तो ये रेसिपी आपके लिए बेस्ट है। जी हां यहां आप फलाहारी नमकीन क्रिस्पी पूरी बनाने की विधि पढ़ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे बनाई जाती है फलाहारी क्रिस्पी नमकीन पूरी।
फलाहारी नमकीन पूरी बनाने की आवश्यक सामग्री
पारंपरिक रेसिपी है पानी वाली रोटी, दाल सब्जी के साथ परोसें- खाना हो जाएगा स्पेशल
फलाहारी नमकीन पूरी बनाने की विधि
जब सारी पूरी फ्राई कर लें, तो उसे दही के रायते या हरी चटनी के साथ फलाहार में खाएं।