Kitchen Tips and hacks in hindi : अधिकांश घरों में सेवई बाजार से खरीद कर लाई जाती है। यदि आप इस रेसिपी को पढ़ ले, तो आपको बाजार से सेवई खरीदने की जरूरत नहीं होगी। आप बड़ी आसानी से घर में ही बिना मशीन के बाजार जैसी सूजी की सेवई बनाकर तैयार कर सकते हैं। इसे आप रोस्ट करके यानी भून कर महीनों तक सुरक्षित रख सकते हैं। तो जानते हैं बिना मशीन के बाजार जैसी सूजी की सेवई बनाने की विधि।
सूजी की सेवई बनाने की आवश्यक सामग्री
बिना मशीन के झाग वाली कॉफी कैसे बनाएं
सूजी की सेवई बनाने की विधि
जब सेवई ठंडी हो जाए, तो एक टाइट कंटेनर में सेवई को रख दें। बाद में जब मन चाहे उसे बनाकर स्वीट डिश के तौर पर खाएं। इसमें सब्जियां डालकर टेस्टी नमकीन नाश्ता भी बनाया जा सकता है।