Tasty And Yummy Bruschetta Recipe: अगर आपको कुछ अलग खाने का मन कर रहा हो जो कम समय में आसानी से बन जाए, तो इस संडे आप इटालियन नाश्ता ब्रूशेटा बना सकते हैं। कई लोग इटालियन खाना काफी पसंद करते हैं, लेकिन सही विधि नहीं जान पाते हैं। ये शरीर के लिए काफी लाभदायक है, क्योंकि इसमें कोई भी कैमिकल शामिल नहीं होता है और घर में मौजूदा सामग्री से बनाया जा सकता है। अगर आपके घर में कोई मेहमान आए हैं और आपको कुछ बनाना नहीं सूझ रहा है, तो आप फटाफट ब्रूशेटा बना सकते हैं। ये स्वाद में बहुत ही क्रिस्पी और स्पाइसी(Spicy) होता है। यहां आप देख सकते हैं, टेस्टी और यम्मी ब्रूशेटा बनाने की रेसिपी।
ब्रूशेटा बनाने की सामग्री: टमाटर- 5 कटे हुए, जैतून का तेल- 3 चम्मच, नींबू- 1/2 चम्मच, बारीक कटा हुआ धनिया पत्ता, लहसुन- 2 कटे हुए, धनिया पाउडर- 1 चम्मच, नमक- 1 चम्मच, ब्रेड-सर्व करने के लिए
ब्रूशेटा बनाने की विधि: टेस्टी और यम्मी ब्रूशेटा बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन लें, उसमें बारीक कटे हुए पांच टमाटर डाल दें। अब उसमें आधे नींबू का टुकड़ा लेकर, उसे अच्छी तरह नीचोड़ लें ताकि उसका कोई भी बीज अंदर ना जाए। अब उसमें बारीक कटा हुआ लहसुन डालकर सही तरह से मिलाएं। थोड़ी देर बाद, उसमें एक चम्मच धनिया पाउडर थोड़ा सा नमक, बारीक कटा हुआ धनिया पत्ता, थोड़ा सा जैतून का तेल डालकर, हाथ से अच्छी तरह मिला लें। जब वह अच्छी तरह मिल जाए, तो ब्रेड को अच्छी तरह सेक लें। जब अच्छी तरह सिक जाए, तो उसपर बने हुए टेस्टी और यम्मी ब्रूशेटा डालकर गरमागरम सर्व करें, और घर बैठे इटालियन नाश्ते का मजा ले सकते हैं। इसे बनाने के लिए आप कोई भी ब्रेड इस्तेमाल कर सकते हैं। तो इस तरह से आप झटपट ब्रूशेटा बना सकते हैं।