Chhath Puja 2021 Thekua Recipe: छठ पूजा आज नहाय-खाय से शुरू होकर 11 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। छठ पूजा बिहार और यूपी में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस पर्व में बहुत से प्रसाद बनाएं जाते हैं, जिनमें ठेकुआ सबसे मुख्य प्रसाद है। शास्त्र के अनुसार, ठेकुआ का प्रसाद छठी मैया को बेहद प्रिय है। इस महापर्व में छठी मैया को सीजनल फल के साथ ठेकुआ भी चढ़ाया जाता है। ठेकुआ प्रसाद के बिना छठ पूजा अधूरी मानी जाती है। यदि आप भी छठ पर्व करते है, तो यहां आप बेहद क्रिस्पी और टेस्टी ठेकुआ बनाने की विधि जान सकते है।
ठेकुआ बनाने की सामग्री
- गेहूं 500 ग्राम
- 2 टेबलस्पून नारियल (घिसा हुआ)
- 300 ग्राम चीनी या गुड़
- 4 हरी इलायची (पीसी हुई)
- 1 टेबलस्पून सौंफ
- घी (आवश्यकतानुसार)
- घी या तेल (फ्राई करने के लिए)
ठेकुआ बनाने की विधि
ठंडा होने के बाद छठ महापर्व में ठेकुआ का प्रसाद चढ़ाकर छठी मैया को प्रसन्न करें। साथ में ठेकुआ का प्रसाद छठी मईया के हर श्रद्धालु को बांटें।