Tulsi wali chai ki Recipe: आयुर्वेद में तुलसी का इस्तेमाल सैकड़ों साल से दवाई के रूप में किया जाता है। तुलसी का सेवन करने से स्ट्रेस की समस्या भी दूर होती है। यदि आप रोजाना तुलसी वाला चाय पिएं, तो आप कई तरह की मौसमी बीमारियों से खुद को बचा सकते हैं। इन दिनों ठंड काफी बढ़ गई है। ऐसे मौसम में बहुत सारे लोग शरीर को गर्म रखने के लिए तुलसी वाली चाय बनाकर पीते हैं। लेकिन उन्हें उसका स्वाद अच्छा नहीं लगता है। यदि आपके साथ भी इसी तरह की समस्या है, तो इस बार मशहूर शेफ संजीव कपूर के स्टाइल में तुलसी की चाय बनाकर देखें, शायद आपको यह चाय दूध वाली चाय से ज्यादा पसंद आ जाए। तो आइए चलें तुलसी की चाय बनाने की सही विधि को जानने।
तुलसी की चाय बनाने की आवश्यक सामग्री
इस तरीके से बनाएं खजूर इमली की चटनी
तुलसी की चाय बनाने की विधि
अब एक कप में छलनी लगाकर चाय को छान लें। चाय छानने के बाद इसे गर्म-गर्म सर्व करें।