How to reheat Pizza: पिज्जा को घर पर दोबारा गर्म कैसे करें, कड़ा होने से बचाने के लिए आजमाएं पानी की ये ट्रिक

How to Reheat Pizza: यदि आपको पिज्जा बेहद पसंद है, तो इस आर्टिकल को आपको जरूर पढ़ना चाहिए। यहां बचे हुए पिज्जा को गर्म करने का आसान तरीका बताया गया है।

How to Reheat Pizza, How to Reheat Pizza in hindi
घर पर बचे हुए पिज्जा को गर्म कैसे करें 
मुख्य बातें
  • बचे पिज्जा को दोबारा गर्म करना एक मुश्किल काम है
  • इन टिप्स को अपनाकर आप बचे पिज्जा को दोबारा गर्म कर सकते हैं
  • इसे गर्म करने के लिए आपको थोड़े से पानी की जरूरत पड़ेगी

How to Reheat Pizza: गरमा-गर्म पिज्जा खाने का मजा कुछ और ही होता है। यदि आप पूरा पिज्जा एक बार नहीं खा पाते हैं, तो अब आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए एक ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनको अपनाने के बाद आप बड़ी आसानी से बचे हुए पिज्जा को दोबारा गर्म करके खा सकते हैं। इसके लिए बस आपको थोड़े से पानी की जरूरत पड़ेगी। तो आइए बचे हुए पिज्जा को दोबारा गर्म करने का आसान तरीका जान लें।

1
Section
How to warm pizza at home 
STEP 1
बचे हुए पिज्जा को दोबारा गर्म करने का आसान तरीका
STEP 2
बचे हुए पिज्जा को दोबारा गर्म करने के लिए सबसे पहले एक पैन लें।
STEP 3
अब पैन में पिज्जा को रखकर उसे लो फ्लेम पर गैस पर गर्म करें।
STEP 4
जब पिज्जा का एक सतह थोड़ा गर्म हो जाए, तो उसे पलट कर पैन में थोड़ा पानी डालकर उसे ढक दें।
STEP 5
ऐसा करने से पैन में जो स्टीम जनरेट होगी, उससे पिज्जा में डाली गई चीज़ फिर से सॉफ्ट और मेल्ट हो जाएगी।
STEP 6
इस तरह से आप बचे हुए पिज्जा को दोबारा गर्म कर सकते हैं।
2
Section
माइक्रोवेव में बचा पिज्जा गर्म करने का आसान तरीका
STEP 1
माइक्रोवेव में बचा हुआ पिज्जा गर्म करने के लिए सबसे पहले आप एक शीशे या सिरेमिक का बर्तन लें।
STEP 2
अब बचा हुआ पिज्जा को उस बर्तन में रखकर उसकी साइड में एक छोटा सा बाउल रखकर उसमें थोड़ा पानी रख दें।
STEP 3
अब उसे माइक्रोवेव में 45 सेकेंड तक गर्म करें।
STEP 4
45 सेकेंड के बाद आपका बचा हुआ पिज्जा पहले की तरह बिल्कुल सॉफ्ट हो जाएगा।
अगली खबर