Leftover Roti Recipes: ज्यादातर घरों में ऐसा होता है कि रात की रोटी बची रहती है। इन बासी रोटियों को सुबह को कोई खाना भी नहीं चाहती, लेकिन इन्हें वेस्ट भी नहीं कर सकते, क्योंकि ये हमारी संस्कृति में नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि इन बासी रोटियों का क्या किया जाए। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी रेसिपीज के बारे में, जिनसे आप इन बासी रोटियों से कुछ अच्छी और नई टेस्टी डिश बना सकते हैं। इससे बासी रोटी वेस्ट भी नहीं होगी और आपका नाश्ता भी बन जाएगा। तो चलिए आपको बताते हैं इन टेस्टी रेसिपीज के बारे में-
रोटी टिक्की
रात की बची हुई रोटियों से आप रोटी टिक्की बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले रोटियों को टुकड़े करके मिक्सी में पीस लें। फिर इस चूरे में उबले हुए आलू मैश करें और अदरक का पेस्ट, हरी मिर्च, चाट मसाला, थोड़ा सा लाल मिर्च पाउडर, नमक, हरा धनिया और बारीक कटी हुई प्याज डालकर अच्छे से मिक्स करके बैटर तैयार कर लीजिए। अब इससे छोटी-छोटी टिक्की बनाकर तेल लगाकर सेंक लें और सॉस व चाय के साथ खाएं।
रोटी फ्राई
बची हुई रोटियों से नई डिश बनानी है, तो इसका सबसे आसान तरीका है रोटी फ्राई। इसके लिए पहले रोटी को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लीजिए। फिर एक पैन में तेल डालकर जीरा और प्याज को भून लें फिर इसमें रोटियां डालकर उसमें नमक-मिर्च और बाकी के मसाले डालें। और कुछ मिनट तक चलाने के बाद अच्छे से फ्राई कर लें और लीजिए तैयार है आपकी रोटी फ्राई। अब इसे चाय के साथ खाएं।
रोटी पिज्जा
बची हुई रोटी से आप रोटी पिज्जा भी बना सकते हैं। इसके लिए पहले प्याज और टमाटर, उबले आलू, व काली मिर्च धनिया पाडडर में अमचूर और नींबू का रस डालकर मिला लें। अब बासी रोटी पर टोमैटो कैचअप और शेजवान सॉस लगाएं। फिर रोटी के आधे हिस्से पर मैश आलू फैला लें और उसके ऊपर सलाद के टुकड़े डाल दें। फिर रोटी को रोल करके अब उसे तवे पर तेल लगाकर सेंक लें और लीजिए तैयार है आपका रोटी पिज्जा।