लौकी एक ऐसी सब्जी है जिससे आप अलग अलग तरह के पकवान बना सकते हैं। लौकी के रायते और कोफ्ते की ही तरह इसका हलवा भी काफी टेस्टी होता है। लौकी का हलवा व्रत के दिनों में काफी चाव के साथ खाया जाता है। इसे दुधी या घिया का हलवा भी कहते हैं।
लौकी का हलवा बनाने में बिल्कुल भी समय नहीं लगता। तो अगर व्रत के दिनों में आपको कुछ मीठा खाने का मन करे तो आप इस रेसिपी को जरूर ट्राई कर सकती हैं। कम समय में टेस्टी लौकी का हलवा कैसे बनाएं, इसी की विधि आज हम आपको बताएंगे। यहां पढ़ें...
लौकी के हलवे की आवश्यक सामग्री:
लौकी का हलवा बनाने की विधि-
लौकी का हलवा फ्रिज में रख कर कई दिनों तक आराम से खाया जा सकता है। आप चाहें तो लौकी की बर्फी भी इसी प्रकार से तैयार कर लें।