सभी के घरों में पनीर की सब्जी बेहद चाव के साथ खाई जाती है। यह पनीर न सिर्फ स्वाद में बल्कि सेहत के लिजाह से भी काफी हेल्दी होती है। बाजार में मिलने वाली पनीर घर में बनाई गई पनीर से न तो मुलायम होती है और न ही टेस्टी। बेहद है कि आप घर पर ही पनीर बनाएं और परिवार को खिलाएं। पनीर बनाने के लिये हमेशा फुल क्रीम दूध का ही प्रयोग करें।
घर पर पनीर बनाने में बिल्कुल भी समय नहीं लगता। इसे आप मात्र 20 मिनट में ही बना सकती हैं। वहीं, दूध को फाडने के लिये आप नींबू का रस, खट्टा दही या फिर सिरके का इस्तेमाल कर सकती हैं। तो इस बार आप जब भी पनीर से बने व्यंजन बनाने की सोचें, तो घर पर ही पनीर निकालें। आइये जानें इसे बनाने की विधि-
पनीर बनाने के लिये सामग्री-
पनीर बनाने की विधि-
Tips: दूध फटने के बाद जो पानी बच जाए उसे न फेके क्योंकि यह पौष्टिकता से भरा होता है। पनीर बनाते समय बचा दूध का पानी रोटी या चपाती के आटे में इस्तेमाल करें। इसका प्रयोग दाल या सूप में पानी के तौर पर किया जा सकता है।