नए साल पर मीठा खाना तो बनता ही है। ऐसे में आप घर पर राजभोग बना सकती हैं। यह मिठाई भारत में पसंद की जाने वाली सबसे खास मिठाई है। इसका नाम सुन कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है की इसमें कुछ ना कुछ स्पेशल होगा। यह दिखने में तो रसगुल्ले जैसा है, मगर इसका टेस्ट बिलकुल अलग होता है।
इस मिठाई को आप किसी भी त्यौहार पर बना सकती हैं। यह पूजा के प्रसाद के रूप में भी बनाया जाता है। अगर आप नए साल का स्वागत खुशी से करना चाहती हैं तो घर पर महमानों के लिये राज भोग बनाना न भूलें। आइये देखते हैं यह मिठाई कैसे बनाते हैं...
राजभोग की सामग्री
राजभोग बनाने की विधि-