How To Make Sabudana Vada At Home: अगर शाम की चाय के साथ आप रोजाना बिस्कुट या पोहा खाकर बोर हो गए हैं तो आपको साबूदाना वड़ा रेसिपी (Sabudana Vada Recipe) जरूर ट्राई करना चाहिए। यह महाराष्ट्र का एक लोकप्रिय व्यंजन है जिसे आप ना ही सिर्फ चाय के साथ बल्कि नाश्ते के रूप में भी परोस सकते हैं। व्रत करने वाले व्रती भी इसका सेवन कर सकते हैं। अगर आपके बच्चे आपसे रोज कुछ नया बनाने के लिए कहते हैं तो आपको यह रेसिपी अपने घर में जरूर ट्राई करना चाहिए। बच्चे हों या बड़े साबूदाना वड़ा हर किसी को पसंद आता है। साबूदाना वड़ा बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है और यह खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होता है। यहां जानें साबूदाना वड़ा बनाने की रेसिपी।
आवश्यक सामग्री
1. साबूदाना- 1 कप
2. सेंधा नमक- 1 छोटा चम्मच
3. काली मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
4. बारीक कटी हुई हरी मिर्ची- 4 से 5
5. बारीक कटा हुआ धनिया पत्ता- 1 बड़ा चम्मच
6. मूंगफली- 1 कटोरी
7. उबले हुए आलू- 3 से 4
8. तिल- 1 टीस्पून
9. जीरा- 1/2 टीस्पून
10. गर्म मसाला- 1/4 टीस्पून
11. तेल
12. कड़ाही
बनाने की विधि
इन गरमा-गरम साबूदाना वड़ों को आप अपनी मनपसंद की चटनी के साथ खा सकते हैं। अपने घरवालों और मेहमानों का दिल जीतने के लिए उन्हें भी यह सर्व करें।