गर्मी का मौसम कुछ लोगों को पसंद नहीं होता है, क्योंकि इस मौसम में खान-पान को लेकर खास सावधानी बरतने की जरूरत होती है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें यह मौसम काफी पसंद हैं, क्योंकि इस मौसम में आप अलग-अलग तरीके अपनाकर खुद को फिट और खुश रख सकते हैं। गर्मी के मौसम में लोग स्विमिंग पूल से लेकर कई ऐसे हेल्दी ड्रिंक्स हैं, जिन्हें लोग खूब एन्जॉय करते हैं। इसके अलावा गर्मी में मिलने वाले फल जैसे आम, लीची, तरबूज आदि से इस मौसम का मजा दोगुना हो जाता है। वहीं गर्मी में कूल-कूल और टेस्टी ड्रिंक्स मजा लेना चाहते हैं तो घर पर ही बनाएं ये सिंपल कॉकटेल। इन रेसिपी के जरिए आप आसानी से कॉकटेल बना सकते हैं।
मैंगो कॉकटेल
सामाग्री
पिघलाए हुए आम के टुकड़े
लाइम वेजेज
पुदीने के पत्ते
टकीला
लाइम जूस
चीनी
बनाने की विधि:
वाटरमेलन मोजितो
सामाग्री
चीनी
नींबू के रस
व्हाइट रम
तरबूज के रस
बनाने की विधि
लिची मार्टिनी
सामाग्री
लीची
वोडका या व्हाइट रम
लिची सीरप
आइस
बनाने की विधि