बच्चे हों या फिर बड़े, पिज्जा हर किसी का फेवरेट है। यदि आप घर पर ओवन न उपलब्ध होने की वजह से पिज्जा बनाते बनाते रह जाती हैं तो अब चिंता छोड़ दें। आज हम आपको तवा पिज्जा की रेसिपी बनाना सिखाएंगे जो आप जैसे पिज्जा लवर्स को बेहद पसंद आएगी।
तवा पिज्जा कुछ ही मिनटों में तैयार होने वाली डिश है। इसकी सबसे खास बात तो ये है कि इसे बनाने के लिए आपको ओवन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। तवा पिज्जा भी ओवन पिज्जा की तरह ही क्रिस्पी और टेस्टी होता है। तो आइये बिना देर किये हुए सीखते हैं घर पर तवा पिज्जा बनाने की आसान रेसिपी...
कितने लोगों के लिये- 5
बनाने में समय- 40-45 मिनट
तवा पिज्जा बनाने की सामग्री-
पिज्जा सॉस के लिए सामग्री-
टॉपिंग के लिए
तवा पिज्जा बनाने की विधि-
ध्यान देने वाली बात: शुरुआत से लेकर अंत तक पिज्जा को धीमी आंच पर पकाएं और पिज्जा को ओवरकुक ना होने दें।