Chilla Recipe : बेसन और पनीर चीले की आसान रेस‍िपी, आप कभी भी बना सकते हैं

besan paneer chilla ki vidhi : सादा बेसन चीला पसंद नहीं आ रहा है तो इसमें पनीर मिलाकर इसे स्‍पेशल और टेस्‍टी बना सकते हैं। देखें कैसे बनाना है इसको।

besan paneer chilla recipe in hindi
besan paneer chilla recipe in hindi  

बेसन का चीला नाश्‍ते में अच्‍छा लगता है। इसे आप शाम को चाय के साथ भी बना सकते हैं। लेक‍िन सादा चीला कब तक खाएं। तो क्‍यों न दें इसे पनीर का साथ। बेसन का कुरकुरापन और पनीर की वो मुंह में घुलने वाली नजाकत, म‍िलकर इस चीले को हेल्दी और टेस्‍टी ड‍िश बना देंगे। ध्‍यान रखें क‍ि इस चीले को मध्‍यम आंच पर बनाएं। ज्‍यादा तेज आंच पर न बनाएं। और न ही सेक को बहुत कम रखें। दोनों ही स्थ‍ित‍ि में चीलो ठीक से नहीं पकेगा। साथ ही एक साथ बहुत सारा सामग्री तवे या पैन पर ना डालें। इस तरह सामग्री ठीक से फैलेगी नहीं और चीला अच्‍छा नहीं बनेगा। वीड‍ियो में देखें क‍ि बेसन और पनीर का चीला आप कैसे बना सकते हैं। 

अगली खबर