Honey cake recipe: घर पर बनाएं सुपर सॉफ्ट केक, नोट करें हनी स्‍पॉन्‍ज केक की रेस‍िपी

how to bake soft cake : घर पर सॉफ्ट केक बनाना है तो इस रेस‍िपी को ट्राई करें। हनी स्‍पॉन्‍ज केक का टेस्‍ट बढ़ाने के ल‍िए इसे बेरीज और फ्रूट स‍िरप से भी सजाया जा सकता है।

Fill 1
00:08

Honey sponge cake : घर पर क‍िसी खास मौके के ल‍िए केक बेक करना है तो हनी स्‍पॉन्‍ज केक को आजमा सकते हैं। इसका स्‍वाद सभी को इंप्रेस कर देगा। खास बात ये है क‍ि इसे आप आटे से भी बना सकते हैं। इस इसमें आपको दही, आटा, बेक‍िंग पाउडर आद‍ि को कट एंड फोल्‍ड मेथड से मिक्‍स करना है। केक सॉफ्ट बने, इसके ल‍िए ओवन को सही तरीके से प्रीहीट करें और 180 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस पर 35 से 40 मिनट तक बेक करें। केक का स्‍वाद बढ़ाने के बाद टॉप‍िंग पर कुतरा हुआ नार‍ियल भी डाला जा सकता है। देखें इस सॉफ्ट केक को बनाने का तरीका। 

अगली खबर