Rajma Galouti Kebab Recipe: राजमा गलौटी कबाब बेहद लोकप्रिय नाश्ता है। यह खाने में बहुत ही क्रिस्पी होता है। इसे आप हरी चटनी या लाल चटनी के साथ भी खा सकते हैं। यदि आपको चाय के साथ कुछ नमकीन खाने का मन कर रहा हो, तो झटपट में राजमा गलौटी कबाब बनाकर खा सकते है। यदि आपके घर में कोई गेस्ट आ गया हो और आपके घर में कुछ नाश्ता ना हो, तो झटपट में इसे बनाकर आप चाय के साथ नाश्तें के तौर पर सर्व कर सकते हैं। इसे बनाने की सारी सामग्री आसानी से मिल जाती है। इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है और आप इसे बनाकर बाहर भी स्नेक्स के तौर पर ले जा सकते हैं। यहां आप राजमा गलौटी कबाब बनाने की विधि देख और पढ़ सकते हैं।
राजमा गलौटी कबाब बनाने की सामग्री
राजमा गलौटी कबाब बनाने की विधि
जब टिकिया क्रिस्पी हो जाए, तो उसे गर्म-गर्म हरी चटनी या टमैटो सॉस के साथ सर्व करें।