Cheesy Garlic Bread Recipe: छुट्टियों में लें हेल्दी नाश्ते का मजा, बनाएं डोमिनोज स्टाइल 'चीज़ी

Cheesy Garlic Bread Recipe: डोमिनोज स्टाइल में 'चीज़ी गार्लिक ब्रेड' को आप नाश्ते के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है। इसे आप चाय के साथ भी सर्व कर सकते है।

Cheesy Garlic Bread Recipe
Cheesy Garlic Bread Recipe- 'चीज़ी गार्लिक ब्रेड'  बनाने की विधि  |  तस्वीर साभार: Times Now

Cheesy Garlic Bread Recipe: 'डोमिनोज स्टाइल में 'चीज़ी गार्लिक ब्रेड' को ज्यादातर लोग खाना पसंद करते हैं। इसे बनाने में बहुत कम समय लगता है अगर आप कहीं बाहर से आए हैं और आपको तेज भूख लगी हो, तो बहुत कम समय में इसे बनाकर भूख को शांत कर सकते हैं। आपके घर में अगर कोई गेस्ट आए हो, तो इसे बनाकर आप उन्हें चाय के साथ सर्व कर सकते है।  इसे आप लंच के तौर पर बाहर भी लें जा सकते हैं।  यहां आप देख सकते हैं, डोमिनोज स्टाइल में ' चीज़ी गार्लिक ब्रेड' बनाने की आसान रेसिपी।

डोमिनोज स्टाइल में ' चीज़ी गार्लिक ब्रेड' की सामग्री:

दूध- 1/4 काप, चीनी- 1 चम्मच, नमक- चुटकी भर, कटा हुआ लहसुन- 5-6, कटा हुआ हरा धनिया पत्ता, बटर- 1 टेबलस्पून, सूखा खमीर- 1 टेबलस्पून, अजवायन- 2  टेबलस्पून, मैंदा- 1 कप, चिली फ्लेक्स, मोज़रैला चीज़।
 
'चीज़ी गार्लिक ब्रेड'  बनाने की विधि

1. डोमिनोज स्टाइल में चीज़ी गार्लिक ब्रेड बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में एक कप दूध लें।
2. अब 5 मिनट के लिए चीनी डालकर उसे छोड़ दें।
3. चीनी घुलने के बाद उसमें नमक, अजवायन, मैदा और कटा हुआ लहसुन डालकर उसे अच्छी तरह मिलाकर 2 घंटे के लिए छोड़ दे।
4. दूसरी तरफ एक बर्तन में मेल्ट बटर, अजवायन, धनिया पत्ता और लहसुन डालकर घोल बना लें।
5. अब आटे को हाथों से गोला आकार बना लें।
6. मोल्ड में बटर लगाकर बेले गए आटे को डालें।
7. अब उसके ऊपर बनाए गए घोल, धनिया पत्ती,मोज़रैलाऔर चिली फ्लेक्स डालकर उसे मोड़ दे और बीच से छोटा-छोटा लगा दें।
8.  ओवन में पकने के लिए उसे 180 डिग्री टेंपरेचर पर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में गरमागरम सर्व करें।
 

अगली खबर