Tea- Full Recipe: इस तरह से चाय बनाने पर मेहमान तारीफ करते रह जाएंगे,पढ़ें पूरी रेसिपी

Tea- Full recipe: ठंडी हो या गर्मी मूड ताजा करने के लिए चाय हमेशा जरूरी होती है। जवान हो या बूढ़े चाय का चस्का सबको तरो-ताजा कर देता है। आज जानिए कम समय में बेहतरीन चाय बनाने का आसान तरीका।

Tea full recipe
Tea full recipe  |  तस्वीर साभार: YouTube

चाय बनाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है लेकिन कई बार चाय या तो फीकी हो जाती है या बहुत मीठी, कभी चाय पत्ती कम हो जाती है तो कभी दूध ज्यादा हो जाता है। इस रेसिपी को पढ़कर अपनी परेशानी दूर कीजिए और मजेदार चाय बनाने का आसान तरीका जानिए। अच्छी चाय बनाने के लिए सबसे पहले सॉसपैन या चाय वाली केतली में डेढ़ कप पानी गर्म कर लें, फिर उसमें दो से तीन इलायची, एक‌ टी स्पून कुटी हुई अदरक और दो टी स्पून चाय पत्ती डालकर पानी को खौला लें। जब पानी अच्छे से खौलने लग जाए, तब उसमें एक कप दूध, और दो टी स्पून चीनी डालकर मिला लें। एक दो बार चम्मच से मिला कर कुछ देर खौलने के लिए छोड़ दें। जब चाय अच्छे से पक जाए तब उसे छानकर बिस्किट या क्रिस्पी स्नैक्स के साथ सर्व करें। 

अगली खबर