Oreo Milkshake Recipe : इतना आसान है ओर‍ियो म‍िल्कशेक बनाना, देखें इसे दो म‍िनट में बनाने तरीका

शाम को अच्‍छा पीने का मन है तो सीखें 2 मिनट में बन जाने वाली और मूड फ्रेश कर देने वाली ओर‍ियो मिल्कशेक की रेसिपी।

Oreo milkshake at home in 2 minutes
Oreo milkshake 

आज हम आपको ओरीयो मिल्कशेक की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे बच्चे हों या बूढ़े सब पीकर बहुत खुश हो जाएंगे और आपसे हमेशा यही मांगेंगे। तो चलिए जानते हैं सबको खुश करने के लिए ओरियो मिल्क शेक की रेसिपी। ओरीयो मिल्कशेक बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सर जार लिजिए और उसमें छह से सात बर्फ के टुकड़े, करीब डेढ़ कप दूध, 1 टीस्पून कोको पाउडर या कॉफी पाउडर, छह से सात ओरियो बिस्किट डाल कर अच्छे से ब्लेंड कर दीजिए। अब इस मिक्सड शेक को एक ग्लास में डालिए। अपने ओरियो मिल्कशेक को सजाने के लिए आप शेक के ऊपर ओरियो बिस्किट के छोटे-छोटे टुकड़े डाल सकते हैं। लीजिए आपका ओरियो झट-पट मिल्कशेक तैयार हो गया है। इसे आप सैंडव‍िच, मैकरोनी, पास्‍ता आद‍ि के साथ एंजॉय कर सकते हैं। 

अगली खबर