बचे खाने से बनाएं टेस्‍टी वेज रोल

Bache Huye khane ki recipes : बचा हुआ खाना बर्बाद करने की ब‍िल्‍कुल जरूरत नहीं है। इससे आप लजीज ड‍िश बना सकते हैं। यहां सीखें मजेदार वेज रोल बनाना।

tasty street food veg roll from left over food
veg kathi roll  

कोरोना काल में अब बाहर की चीजों को खाने से डर लगने लगा है। इसलिए हम आज सीखेंगे कुछ चटपटा स्ट्रीट फूड बनाना वो भी रात की बची हुई चीजों से। 
इसके लिए सबसे पहले आपको रात की बची हुई सब्जी और रोटी यानी चपाती भी कहते हैं, फ्रिज से निकाल कर कुछ देर के लिए बाहर रख दें। इससे यह नॉर्मल तापमान पर आ जाएं।
इसके बाद अपनी बची हुई सब्जी में एक प्याज, एक शिमला मिर्च पतला-पतला काट कर डाल दें और टेस्ट के लिए एक चम्मच चाट मसाला भी डाल दें। अब चपातियों पर हरी धनिया की चटनी या टोमैटो केचप से कोट कर दें फिर उसके ऊपर अपनी स्टफिंग रख दें। इसे एक ट‍िशू पेपर पर उसको रख कर टाइट रोल कर दें। आपका वेज रोल तैयार है। 

अगली खबर