केक खाने का हो रहा है मन? तो घर पर बनाएं बिना बेक किए यह होल व्हीट केक 

Whole Wheat Cake Recipe In Hindi: अक्सर हेल्दी रहने के चक्कर में हम केक जैसी टेस्टी चीजें खाना बंद कर देते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए केक की एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आप बिना बेक किए बना सकते हैं।

Whole Wheat Cake Recipe In Hindi, How To Make Cake Without Baking
Whole Wheat Cake Recipe (Pic: iStock) 

Whole Wheat Cake Recipe In Hindi: घर पर होल व्हीट केक (Whole Wheat Cake Recipe) बनाने के लिए सबसे पहले (Whole Wheat Cake Recipe At Home) कुछ डाइजेस्टिव कुकीज को क्रश कर लें फिर उसमें बटर डाल कर मिलाएं। अब केक के छोटे मोल्ड्स में कुकीज के पेस्ट से बेस बनाएं और 2 से 3 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। अब इस वीडियो को देख कर मिल्कमेड पेस्ट को तैयार करें। एक बार जब मिल्कमेड पेस्ट तैयार हो जाए तब इसे एक पाइपिंग बैग में डाल दें। अब कुकीज के बेस पर कटे हुए केले रखें और मिल्कमेड पेस्ट को इसके ऊपर डालें। फिर क्रीम को भी मिल्कमेड बेस पर डाल दें। इसके बाद केक के ऊपर चॉकलेट को गार्निश करें। लीजिए आपका बिना बेक किया हुआ होल व्हीट केक तैयार है। 

Also Read: Litchi Saharbat Recipe: गर्मियों में मेहमानों के लिए इस तरह तैयार करें स्पेशल लीची का शरबत, देखें आसान रेसिपी


 

अगली खबर