AIIMS Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स देवघर ने 120 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसके जरिए फैकल्टी (ग्रुप ए) पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार एम्स देवघर की आधिकारिक वेबसाइट- aiimsdeoghar.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले एम्स रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) के पद के लिए भर्ती निकाली थी। जिसके तहत कुल 132 सीटों के लिए आवेदन मंगाए गए थे।
आवेदकों को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करना आवश्यक है। आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। चयन प्रक्रिया में अकादमिक, शोध साख सहित प्रकाशन, अकादमिक पुरस्कार, शोध पत्र, सम्मेलनों में प्रस्तुतिकरण और साक्षात्कार में प्रदर्शन की समीक्षा भी शामिल होगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
प्रोफेसर: 28 पद
अतिरिक्त प्रोफेसर: 23 पद
एसोसिएट प्रोफेसर: 24 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर: 45 पद
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
प्रोफेसर: पीबी -4 (37,400-67,000 रुपये)
अतिरिक्त प्रोफेसर: पीबी -4 (37,400-67,000 रुपये)
एसोसिएट प्रोफेसर: पीबी -4 (37,400-67,000 रुपये)
सहायक प्रोफेसर: पीबी -3 (15,600-39 रुपये, 100)
योग्यता एवं आयु सीमा
अधिसूचना में दी गई आयु सीमा के अनुसार, आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि तक आवेदक की अधिकतम आयु 56 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक के पास चिकित्सा योग्यता होनी चाहिए। साथ ही स्नातकोत्तर योग्यता, संबंधित विषय / विषय में एमडी / एमएस या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त डिग्री होनी चाहिए।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी बायोडाटा के आधार पर साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट करेगी। साक्षात्कार के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों को आवेदन के समय सभी प्रासंगिक मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। उन्हें साक्षात्कार के समय न्यायिक मजिस्ट्रेट/ नोटरी द्वारा हस्ताक्षरित एक हलफनामा प्रस्तुत करना होगा।