Assam Rifles Recruitment 2022: असम राइफल्स की ओर से नियुक्ति योजना के तहत हवलदार राइफलमैन और वारंट ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके जरिए कुल 154 पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य एवं इच्छुक महिला एवं पुरुष उम्मीदवार असम राइफल की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in से फॉर्म डाउनलोड करके एक निर्धारित समय तक भेज सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भेजने का पता आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए विवरण में देख सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 12 मार्च 2022 है।
असम राइफल अनुकंपा भर्ती आवेदन फार्म डाउनलोड कर असम राइफल द्वारा निर्धारित पते पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
राइफलमैन जीडी 94
हवलदार क्लर्क 04
रेडियो मैकेनिक 04
हवलदार ओआरएल 37
हवलदार अरमोरर 02
हवलदार लैब असिस्टेंट 01
राइफलमैन एनए 05
राइफलमैन धोबी 04
राइफलमैन आया 01
कुल पद - 152
शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा
असम राइफल भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक 10वीं / 12वी पास होना चाहिए।
आवेदक की आयु सीम 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी मानकों के आधार पर विशेष श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।