BARC Recruitment 2022: भाभा परमाणु रिसर्च केंद्र में ट्रेनी सहित कई पदों पर निकली भर्ती, यहां जानिए विवरण

BARC Recruitment 2022: भाभा परमाणु रिसर्च केंद्र, मुंबई के अंदर रिसर्च में दिलचस्पी रखने वाले होनहार छात्रों को सुनहरा करियर बनाने का मौका है। आज इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम डेट भी है।

BARC Recruitment 2022
BARC भर्ती 2022 

BARC Bharti 2022: भाभा परमाणु रिसर्च केंद्र, मुंबई की ओर से साइंटिफिक असिस्टेंट, स्टाइपेंडरी ट्रेनी और टेक्नीशियन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी रिलीज किया गया है। इसके अनुसार स्टाइपेंडरी ट्रेनी श्रेणी -1, स्टाइपेंडरी ट्रेनी श्रेणी-2, टेक्नीशियन (पुस्तकालय विज्ञान), साइंटिफिक असिस्टेंट (सुरक्षा) और टेक्नीशियन (रिगर) के पदों पर भर्ती की जाएगी।

इस भर्ती की मदद से कुल मिलाकर 266 पद पर भर्ती होगी और स्टाइपेंडरी ट्रेनी श्रेणी-1 के 71 पदों (यूआर- 27, ईडब्ल्यूएस- 8, ओबीसी- 18, एससी- 10, एसटी- 7 और पीडब्ल्यूडी- 1 को भरा जाना है। इसके अलावा स्टाइपेंडरी ट्रेनी श्रेणी-2 के कुल मिलाकर 189 पद पर भर्ती होगी, इसमें यूआर के लिए 118 पद, ओबीसी के 33, ईडब्ल्यूएस के 14, एससी के 23 और पीडब्ल्यूडी का 1 पद शामिल है।

Also Read: IB Bharti 2022: इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस अफसर बनने का मौका, ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

BARC भर्ती 2022: जरूरी डेट्स
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक डेट - 01 अप्रैल 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट - 30 अप्रैल 2022

शैक्षिक योग्यता: स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी- 1 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी- II के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए और ए / सी मैकेनिक के ट्रेड में सर्टिफिकेट में होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Also Read: Delhi University Recruitment 2022: सहायक प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन का तरीका और योग्यता

ऐसे करें आवेदन: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nrbapply.formflix.com की मदद से आवेदन करें। इसके अलावा उम्मीदवारों को सलाह है कि वे वेबसाइट होम पेज पर दिए निर्देशों को ध्यान से पढ़कर ही आवेदन भी करें।

अगली खबर