Scholarship For PhD: पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद ज्यादातार लोग वर्किंग प्रोफेशनल की तरफ रूख कर लेते हैं। क्योंकी पीजी तक की पढ़ाई करियर के लिए बेस्ट मानी जाती है, हालांकि कुछ ऐसे छात्र भी होते हैं जो आगे अपने मनपसंददीदा पर रिसर्च करना चाहते हैं। ऐसे छात्र पीएचडी कर संबंधति विषय में पूरी तरह महरत हासिल करना चाहते हैं। हालांकि किसी भी विषय पर रिसर्च करना आसान नहीं होता है। रिसर्च वर्क पूरा करने में कई साल लग जाते हैं। रिसर्च के दौरान कई तरह की किताबें, ट्रैवल और बेसिक जरूरतों पर हजारों लाखों खर्च करने पड़ते हैं।
यही कारण है कि रिसर्च में रूझान होने के बाद ज्यादातर छात्र भारी-भरकम खर्च देखकर पीएचडी करने से परहेज करते हैं। छात्रों की इस समस्या के निदान के लिए और उनका रूझान रिसर्च की तरफ बढ़ाने के लिए केंद्र, राज्य और कई सरकारी संस्थान स्कॉलरशिप देती हैं। इन स्कॉलरशिप को हासिल कर आर्थिक परेशानियों को खत्म किया जा सकता है। यहां हम आपको 12 नेशनल और 12 इंटरनेशनल लेवल पर पीएचडी के लिए दी जानें वाली ऐसे ही स्कॉलरशिप के बारे में बताएंगे।
Personality Tips: करियर और जॉब में चाहिए ग्रोथ तो इन अच्छी आदतों से अपनी पर्सनालिटी को दें बूस्ट
नेशनल लेवल पर दी जाने वाली पीएसडी स्कॉलरशिप
1. प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप
2. सीएसआईआर-यूजीसी जेआरएफ फेलोशिप
3. जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड स्कॉलरशिप
4. एफआईटीएम - आयुष रिसर्च फेलोशिप स्कीम
5. एसएएआरसी एग्रीकल्चरल पीएचडी स्कॉलरशिप
6. स्वामी विवेकानंद सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप
7. ईएसएसओ-एनसीईएसएस जूनियर रिसर्च फैलोशिप
8. विजन इंडिया फाउंडेशन फैलोशिप
9. बर्निंग क्वेश्चंस फेलोशिप अवॉर्ड्स
10. डीबीटी- जेआरएफ फेलोशिप
11. गूगल पीएसडी स्कॉलरशिप गूगल
12. आईसीएचआर जूनियर रिसर्च फेलोशिप
Time Management: सफलता हासिल करने में समय की होती है अहम भूमिका, ऐसे करें टाइम मैनेजमेंट
इंटरनेशनल लेवल पीएचडी स्कॉलरशिप
1. प्रेसिडेंट पीएचडी स्कॉलरशिप
2. कॉमनवेल्थ पीएचडी स्कॉलरशिप कॉमनवेल्थ
3. यूएनयू आईएएस पीएचडी स्कॉलरशिप
4. रमन चरपक फेलोशिप
5. डॉ एडवर्ड गुब्लिन रिसर्च स्कॉलरशिप
6. न्यूजीलैंड कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप
7. कोरियन गवर्नमेंट स्कॉलरशिप प्रोग्राम
8. फुलब्राइट कलाम क्लाइमेट फेलोशिप
9. इंपीरियल कॉलेज पीएचडी स्कॉलरशिप इन केमिकल इंजीनियरिंग
10. पीएचडी स्कॉलरशिप फॉर इंटरनेशनल कैंडीडेट्स स्वानसी यूनिवर्सिटी
11. आईआईटीबी मोनाश रिसर्च एकेडमी पीएचडी स्कॉलरशिप
12. फ्यूजियन नार्मल यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट स्कॉलरशिप फॉर फॉरेन स्टूडेंट्स
यहां से मिलता है इंटरनेशनल स्कॉलरशिप
बता दें कि इंटरनेशनल लेवल पर मिलने वाले ये स्कॉलरशिप भारत सरकार, प्राइवेट संस्थाओं, दूसरे देश और इंटरनेशनल संस्थाओं द्वारा प्रदान किए जाते हैं। इनकी मदद से छात्र दूसरे देशों में जाकर पीएचडी पूरा कर सकते हैं। इन ज्यादातर स्कॉलरशिप में पढ़ाई के साथ रहने और ट्रेवल का खर्च भी मिलता है।