BPSSC 2021 Pre Exam Date : यदि आप बिहार पुलिस में दारोगा और सार्जेंट बनना चाह रहे हैं तो तैयार रहें क्योंकि इन पदों के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 5 दिसंबर 2021 को होगी, बता दें यह इस संबंध में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की तरफ से 2020 में विज्ञापन निकाला गया था, लेकिन महामारी जैसे माहौल को देखते हुए इसकी परीक्षा को टाल दिया गया था।
BPSSC Pre Exam Date 2021
प्री एग्जाम की तिथि: 5 दिसंबर 2021
कुल पद: 2213
दारोगा (Police sub inspector): 1998
सार्जेंट (Sergeant): 215
bpssc exam pattern in hindi
BPSSC Exam scale
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (Bihar Police Sub-ordinate Service Commission) ने दारोगा और सार्जेंट के 2200 से ज्यादा पदों पर बहाली के लिए आखिरकार परीक्षा की घोषणा कर दी है। इसके लिए आवेदन पहले ही ऑनलाइन लिए जा चुके हैं। बता दें, आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 16 अगस्त 2020 से शुरू होकर 24 अगस्त 2020 के बीच चली थी लेकिन परीक्षा की तिथि अब घोषित की गई है। दारोगा और सार्जेंट दोनों पदों के लिए वेतनमान 35400—112400 निर्धारित है।