CISF Exam 2021 Answer key: यूपीएससी नोटिफिकेशन जारी, इस परीक्षा के लिए जारी की आंसर-की

सरकारी नौकरी
नीलाक्ष सिंह
Updated Feb 08, 2022 | 15:30 IST

CISF Exam 2021 Answer key: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के सहायक कमांडेंट (कार्यकारी) लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (LDCE) 2021 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है...

cisf ac(exe) ldce-2021 answer key, cisf ac(exe) ldce-2021 answer key set a, cisf ac 2021 answer key
सीआईएसएफ परीक्षा 2021 के लिए आंसर की जारी 
मुख्य बातें
  • संघ लोक सेवा आयोग ने सहायक कमांडेंट परीक्षा आंसर की जारी की
  • उम्मीदवार upsc.gov.in पर जाकर या नीचे ​डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।
  • 14 मार्च, 2021 को आयोजित की थी यह परीक्षा

CISF Exam 2021 Answer Key Relesed: Central Industrial Security Force (CISF) Assistant Commandants (executive) Limited Departmental Competitive Examination (LDCE) 2021 के लिए आंसर-की जारी कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार upsc official website upsc.gov.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं।

CISF AC (EXE) LDCE 2021 आंसर-की ऐसे करें चेक

  • यूपीएससी की वेबसाइट - www.upsc.gov.in पर जाएं
  • फिर आप Examnination नाम के सेक्शन में जाएं
  • अब आपको 'Answer Keys' पर क्लिक करना है
  • अब आपको CISF AC(EXE) LDCE-2021 के सामने पीडीएफ आइकन पर क्लिक करना है और पीडीएफ खुल जाएगी
  • उम्मीदवार उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

डायरेक्ट से भी देख सकेंगे आंसर-की

Direct link for UPSC Central Industrial Security Force (CISF) Assistant Commandants (executive) Limited Departmental Competitive Examination (LDCE) 2021

आयोग ने सीआईएसएफ परीक्षा 2021 रविवार, 14 मार्च, 2021 को आयोजित की थी। व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार 17 जनवरी से 20 जनवरी, 2022 तक आयोजित किए गए थे।

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि अधिक अपडेट के लिए यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर चेक करते रहें।

अगली खबर