CISF Recruitment 2022, Sarkari Naukri on cisf.gov.in: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF में मंत्रिस्तरीय हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर युवाओं के चयन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इन पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 540 पदों पर युवाओं का चयन होना है। इसमें से हेड कांस्टेबल के 418 पदों और अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर के 122 पदों को भरा जाना है।
इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की शुरुआत 26 सितंबर 2022 से की जानी है, वही इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी डेट 25 अक्टूबर 2022 है तो याद रहे कि आप इससे पहले ही अप्लाई कर लें।
Read More- जानें कब जारी होने जा रहा जेईई एडवांस्ड 2022 परिणाम? देखें अपडेट
CISF Recruitment 2022: यहां चेक करें योग्यता मानदंड
इन पदों के लिए अगर योग्यता मापदंड की बात करें तो ज्यादातर व्यक्ति इन पदों पर भर्ती के योग्य हो सकते है। क्योंकि इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं होना ही जरूरी है। इसके अलावा अगर उम्मीदवारों की आयु सीमा की बात करें तो यह 18 से 25 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है।
सीआईएसएफ पदों पर आवेदन शुल्क की बात करें तो उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100/- रुपये का भुगतान करना होगा। आइए इन पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सैलरी पर एक नजर डालते हैं।
Read More- आज जारी होंगे रीट परीक्षा 2022 के परिणाम? reetbser2022.in पर करें चेक
CISF Vacancy 2022: यहां चेक करें सैलरी
डेड कांस्टेबल के पदों के लिए – 25,500 से 81,100 / रुपये प्रतिमाह
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए – 29,200 से 92,300/- रुपये प्तिमाह
इन भर्तियों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि CISF की इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट PST और कंप्यूटर आधारित टेस्ट CBT मोड के तहत लिखित परीक्षा राउंड से भी गुजरना होगा। जिसके बाद अंत में लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में सफल हुए उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट से भी गुजरना होगा।