CISF Recruitment 2022: सीआईएसएफ ने 1149 पदों के लिए निकाली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

CISF Recruitment 2022: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल / फायर के पद के लिए भर्ती आयोजित की है। इसके तहत इच्‍छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं।

CISF Recruitment 2022
CISF Recruitment 2022 
मुख्य बातें
  • वेबसाइट www.cisfrectt.in के जरिए कर सकते हैं आवेदन
  • लिखित परीक्षा के अलावा दूसरे चरणों को भी करना होगा पार
  • कांस्‍टेबल व फायर के पद के लिए निकाली गई भर्ती

CISF Recruitment 2022: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल / फायर के पद के लिए बंपर भर्ती निकाली है। इसके जरिए कुल 1149 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट www.cisfrectt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्‍लाई करने की आखिरी डेट  4 मार्च, 2022 को शाम 5 बजे तक है। 

सीआईएसएफ भर्ती 2022 प्रक्रिया के तहत आवेदन के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्‍यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतमआयु सीमा 23 वर्ष होनी चाहिए। इसमें सरकारी नियमों के तहत छूट भी मिलेगी। एससी/एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 साल और भूतपूर्व सैनिक के लिए सेना के 3 साल कटौती बाद वास्तविक उम्र से प्रदान की गई सेवा तिथि गणना के अनुसार छूट दी जाएगी। चयनित उम्‍मीदवारों को सैलरी 21,700-69,100 रुपए दिए जाएंगे। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट से योग्‍यता संबंधित एवं अन्‍य डिटेल्‍स चेक कर सकते हैं। 

शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को विज्ञान विषय के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से कक्षा 12 या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), ओएमआर / कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) / विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) और समीक्षा चिकित्सा के तहत लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आवेदक आधिकारिक सूचना से अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

अगली खबर