Career In Dermatology: मेडिकल फील्ड करियर बनाने के लिए छात्रों के सबसे पसंदीदा फील्ड में से एक है। प्रतिवर्ष लाखों छात्रा इस सेक्टर में अपना करियर बनाने की कोशिश करते हैं। अगर आप इस फील्ड में लीक से हटकर कुछ अलग करना चाहते हैं तो आपको डर्मेटोलॉजी की पढ़ाई कर स्किन स्पेशलिस्ट के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं। ये स्किन, बाल और नाखूनों से जुड़े रोगों का निदान करते हैं। डर्मेटोलॉजी में स्किन शोध और सामान्य विकार, कैंसर, कॉस्मेटिक और त्वचा की उम्र बढ़ने, वसा, बाल, नाखून और विभिन्न जांचों द्वारा थेरेपी करने के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इसी पढ़ाई पूरी करने के बाद आप एक स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर यानी डर्मेटोलॉजिस्ट बन सकते हैं। डर्मेटोलॉजी में मेडिकल और सर्जिकल दोनों शामिल हैं।
डर्मेटोलॉजी में एजुकेशन
डर्मेटोलॉजी में करियर बनाने के लिए कई वर्षों की शिक्षा और प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। छात्र पीसीबी के साथ 12वीं पास करने के बाद इस फील्ड से जुड़ा कोर्स कर सकते हैं। इसमें डिप्लोमा इन डर्मेटोलॉजी, ग्रेजुएशन इन डर्मेटोलॉजी, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डर्मेटोलॉजी, वेनेरोलॉजी एंड लेप्रोसी, मास्टर ऑफ साइंस इन डर्मेटोलॉजी, वेनेरोलॉजी एंड लेप्रोसी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन इन डर्मेटोलॉजी एंड वेनेरोलॉजी, डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी डर्मेटोलॉजी एंड वेनेरोलॉजी का कोर्स उपलब्ध है।
एडमिशन प्रोसेस
डर्मेटोलॉजी में जाने के लिए छात्र राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एमबीबीएस कोर्स में जा सकते हैं। वहीं एम्स में प्रवेश के लिए कैंडिडेट को एम्स की प्रवेश परीक्षा देनी होती है। अन्य विश्वविद्यालय/संस्थान में प्रवेश लेने के लिए उस संस्थान की मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। आपको दें कि हर कॉलेज व संस्थान में एडमिशन प्रक्रिया बदलती रहती है। ऐसे में कैंडिडेट उस कॉलेज और विवि के वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कोर्स के लिए प्रमुख संस्थान
डर्मेटोलॉजिस्ट में करियर स्कोप
कोर्स पूरा करने के बाद डर्मेटोलॉजिस्ट के पास करियर बनाने के कई अवसर उपलब्ध है। त्वचा की समस्याओं के कारण डर्मेटोलॉजिस्ट की डिमांड लगातार बढ़ रही है। डर्मेटोलॉजिस्ट किसी भी अस्पताल के डर्मेटोलॉजी विभाग में काम कर सकते हैं। डर्मेटोलॉजिस्ट सरकार और प्राइवेट दोनों अस्पतालों में नौकरी कर सकते हैं। इसके साथ ही वे शिक्षण का विकल्प भी चुन सकते हैं और विदेशों में नौकरी कर सकते हैं। इस फील्ड में आप प्रोफेसर, स्किन स्पेशलिस्ट, थेरेपी मैनेजर और प्रोडक्ट मैनेजर जैसे पदों पर रहकर कार्य किया जा सकता है।