CSBC Bihar Lady Police Recruitment 2020: बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन में सिपाही के 454 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए आज से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेंगे। भर्ती को लेकर मंगलवार को बहाली का विज्ञापन जारी किया गया है।
कुल 454 पदों पर बहाली होनी है। बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन में राज्य की अधिसूचित अनुसूचित जनजाति की महिलाएं ही बहाल हो सकती हैं। आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जुलाई निर्धारित है।
ऐसे करें अप्लाई:
भर्ती के लिए योग्यता: इन पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तय की गई है। गृह रक्षकों से भरी जाने वाली रिक्तियों के लिए अनुसूचित जन-जाति कोटि की महिला गृह रक्षकों को निर्धारित/विहित अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्षों की छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जाएगी। आवेदक की लंबाई कम से कम 155 सेमी होनी जरूरी है।
वेतन: Level-3 के लिए बिहार पुलिस में 21, 700 से 69,100 रु/- तक वेतन दिया जाएगा।
परीक्षा और चयन
इसके लिए पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।