CUET PG 2022: सीयूटेट वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर आवेदन करने की लास्ट डेट, बिना देर किए तुरंत करें अप्लाई

CUET PG 2022: सीयूटीईटी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज, 10 जुलाई को लास्ट डेट है और उम्मीदवार cuet.nta.nic.in की मदद से अपने फॉर्म को जमा कर सकते हैं।

CUET PG 2022 application last date
CUET PG 2022 application last date 
मुख्य बातें
  • एनटीए आयोजित करता है कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट।
  • CUET PG 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया रविवार, 10 जुलाई को होगी बंद।
  • शाम 5 बजे से पहले कर दें आवेदन, रात 11.50 तक कर सकते हैं फीस भुगतान।

CUET PG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट या CUET PG 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया रविवार, 10 जुलाई को बंद कर देगी। जिन लोगों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे cuet.nta.nic.in पर जाकर फॉर्म को भर सकते हैं। आवेदन विंडो शाम 5 बजे तक और फीस भुगतान विंडो 11 जुलाई को रात 11:50 बजे तक खुली रहेगी।

इसके बाद, एनटीए आवेदन पत्र करेक्शन विंडो खोलेगा जहां रजिस्टर उम्मीदवार अपने सीयूईटी आवेदन पत्र में जरूरी बदलाव कर सकते हैं। विंडो 12 जुलाई से 14 जुलाई, रात 11:50 बजे तक उपलब्ध रहेगी। एनटीए ने कहा कि सुधार के प्रकार के आधार पर, उन्हें सुधार फीस का भुगतान करना पड़ सकता है।

JEE Main Result 2022: परिणाम में देरी से छात्र हुए निराश, जेईई मेन रिजल्ट टलने को लेकर उठाई ये मांग

एनटीए ने कहा, 'उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे बहुत सावधानी से सुधार करें क्योंकि इस बार सुधार विंडो के बंद होने के बाद उम्मीदवारों को सुधार का कोई मौका नहीं दिया जाएगा।'

साथ ही एनटीए के बयान में यह भी कहा गया, 'किसी भी सवाल या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क 011- 40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को cuet-pg@nta.ac.in पर अपनी परेशानी के बारे में लिख सकते हैं।'

CBSE 10th and 12th Result 2022 Release Date: सीबीएसई के 10वीं व 12वीं में पहले आएगा ये रिजल्ट, जानिए संभावित डेट

CUET PG 2022: अप्लाई / रजिस्टर कैसे करें

  1. उम्मीदवारों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा।
  2. होम पेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'सीयूईटी पीजी - 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन'।
  3. पूछे गए अनुसार अपना लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें और फिर आवेदन फॉर्म भरें।
  4. डॉक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन फीस का भुगतान करें
  5. आपका सीयूईटी पीजी आवेदन फॉर्म सब्मिट किया जाएगा।
  6. भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक: CUET PG Exam 2022 - Link to apply

उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि अपेक्षित फीस के भुगतान के बिना उनका सीयूईटी पीजी 2022 आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि कल की समय सीमा तक फीस भुगतान में देरी ना करें और फॉर्म भरते समय इसका भुगतान करें।

सीयूईटी यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से घोषित एक नई प्रवेश परीक्षा है और देश भर की यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन सिलेबस में छात्रों को प्रवेश देने के लिए एनटीए की ओर से आयोजित की जाती है।

अगली खबर