Ethical Hacking Career: डिजिटलीकरण के इस दौर में डिजिटल क्राइम भी खूब हो रहा है। साइबर क्रिमनल कभी किसी का बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं तो कभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैक कर ब्लैकमेल। इंटरनेट के माध्यम से हो रहे इन फ्रॉड्स को रोकने के लिए डिजिटल एक्सपर्ट की डिमांड बढ़ती जा रही है। इंटरनेट पर होने वाले अपराधों को रोकने को एथिकल हैकिंग कहते हैं। एथिकल हैकर्स आईटी सिक्योरिटी प्रोफेशनल होते हैं। ये किसी भी कंपनी के साथ जुड़कर उसके कंप्यूटर सिस्टम को सुरक्षा प्रदान करते हैं। जिससे कंपनी की बेवसाइटों को हैक कर डाटा चोरी से होने से बचाया जा सकता है। एथिकल हैकिंग का कोर्स कर आज युवा लाखों में कमा रहे हैं।
एथिकल हैकर्स की स्किल्स
एथिकल हैकर में कई स्किल्स का होना बहु जरूरी है। इन्हें कई बार 24 घंटे तक लगातार कार्य करना पड़ता है। इसलिए कंप्यूटर और इंटरनेट की गहन जानकारी होनी चाहिए। साथ ही इन्हें टेक्नोलॉ को लेकर हर समय अप टू डेट रहना जरूरी है। इसके अलावा इन हैकर्स के अंदर साइबर क्रिमनल की तरह सोचने की क्षमता भी होनी चाहिए, जिससे से अपराधियों को उनके ही तरीके से दबोच सकें।
Tips For Product Manager: सफल प्रोडक्ट मैनेजर बनने के लिए ये स्किल जरूरी, नहीं बिखरेगी आपकी टीम
प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए करें ये कोर्स
एथिकल हैकिंग में करियर बनाने के लिए युवा 12वीं व ग्रेजुएशन के बाद संबंधित कोर्स कर सकते हैं। इस फील्ड में आने के लिए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के विषय में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। साथ ही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और कंप्यूटर में प्रयोग होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम का भी बेहतर नॉलेज जरूरी है। इस फील्ड में सर्टिफिकेट कोर्स इन साइबर लॉ, सीसीएनए सर्टिफिकेशन, सर्टिफाइड एथिकल हैकर, सर्टिफाइड इंर्फोमेशन सिस्टम सिक्योरिटी प्रोफेशन, एसएससी साइबर फोरेंसिक्स एंड इंर्फोमेशन सिक्योरिटी, पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल एंड साइबर फोरेंसिक्स, पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ, एडवांस डिप्लोमा इन एथिकल हैकिंग जैसे कोर्स मौजूद हैं।
खूब मिलेंगे कमाई के मौके
कोर्स पूरा करने बाद यहां पर युवाओं को जॉब के खूब मौके मिलते हैं। युवा विभिन्न कंपनियों के साथ जुड़कर सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट और फोरेंसिक ऑर्गनाइजेशन में कार्य कर सकते हैं। युवा शुरुआती तौर पर आसानी से 40 से 50 हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी हासिल कर सकते हैं। फिर एक्सपीरियंस के साथ सैलरी पैकेज भी लाखों तक पहुंच जाता है।