GSVM recruitment 2021: कानपुर, उत्तर प्रदेश सरकार के तहत, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर ने पीजी जूनियर रेजीडेंट व सीनियर रेजीडेंट के 53 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। इन पदों पर 8 सितंबर, 2021 को सीधे साक्षात्कार के जरिये आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी।
GSVM recruitment 2021 how to apply - ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले gsvmmedicalcollege.com पर जाएं, इसके बाद आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसे भरकर 5 सितंबर, 2021 तक आईडी पर gsvm.ss12@gmail.com मेल करें। यह निर्धारित आवेदन पत्र आपको आधिकारिक पीडीएफ के साथ अटैच मिल जाएगा।
साक्षात्कार का दिन व समय: 8 सितंबर, 2021 दिन में 11 बजे
GSVM recruitment 2021 Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें
GSVM recruitment 2021 post detail - पदों का विवरण
GSVM recruitment 2021 selecion process - चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन 8 सितंबर, 2021 को साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा, इससे पहएले आवदकों को एममबीबीएस में प्राप्त अंकों के आधार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
नवीनतम व पुख्ता जॉब की जानकारी के लिए टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।
इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक संबंधित समस्त दस्तावेजों के साथ 2 नवीनतम फोटो और मेडिकल काउंसिल का स्थाई पंजीकरण सबूत लेकर साक्षात्कार में आना होगा।
GSVM recruitment 2021 salary - वेतनमान
नॉन पीजी जूनियर रेजीडेंट के पदों पर चयनित लोगों को 56100 रुपये लेवल 10 व अन्य भत्ते जबकि सीनियर रेजीडेंट को 67700 रुपये रुपये लेवल 11 व अन्य भत्ते दिए जाने का प्रावधान है।