HPSC Judicial Service Recruitment 2021: सिविज जज के 250 से ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरी, इस लिंक से करें अप्लाई

HPSC Judicial Service Recruitment 2021: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीएससी) ने सिविज जज की रिक्तियों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। कुल 256 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Haryana PSC Recruitment Notification 2021, www.hpsc.gov.in recruitment 2021, रियाणा पीएससी 2021, हरियाणा लोक सेवा आयोग भर्ती 2021
HPSC Judicial Service Recruitment 2021: सिविज जज के पद खाली (i-stock) 
मुख्य बातें
  • HPSC Judicial Service Recruitment 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी, सिविज जज बनने का अवसर
  • उम्मीदवार 15 सितंबर, 2021 तक कर सकते हैं आवेदन
  • 256 रिक्तियों के लिए hpsc.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं अप्लाई

HARYANA CIVIL SERVICE (JUDICIAL BRANCH) EXAMINATION - 2020-21

HPSC Judicial Service Recruitment 2021: ​हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीएससी) ने HARYANA CIVIL SERVICE (JUDICIAL BRANCH) EXAMINATION - 2020-21 के जरिये सिविज जज के पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। कुल 256 रिक्तियां हैं, उम्मीदवार इन पदों पर hpsc.gov.in के माध्यम से 15 सितंबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें

इन पदों पर 15 अगस्त से आवेदन शुरू हो चुके हैं।

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 15 सितंबर, 2021
  • वेबसाइट: hpsc.gov.in

HPSC Haryana Judicial Services Exam 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता

HARYANA CIVIL SERVICE (JUDICIAL BRANCH) EXAMINATION - 2020-21 के लिए उम्मीदवारों के पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया या मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

हरियाणा के विकलांग जन के लिए आवेदन निशुल्क है, लेकिन अन्य वर्ग के लिए 250 रुपये व 1000 रुपये (वर्ग के अनुसार) शुल्क निर्धारित है।

HPSC Haryana Judicial Services Exam 2021 Apply Online/Notification - नोटिफिकेशन कैसे देखें

  1. उम्मीदवार सबसे पहले hpsc.gov.in पर जाएं।
  2. इसके बाद Advertisements नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करते ही H.C.S (Judicial Branch) Examination - 2020-21 के लिए corrigendum advertisement दिख जाएगा।
  4. corrigendum advertisement के साथ ही click here to apply online नाम का ऑप्शन भी दिख जाएगा, यहां क्लिक करने से आपके सामने रजिस्ट्रेशन व पीडीएफ देखने का ऑप्शन आ जाएगा। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन से पीडीएफ जरूर देखें।

HPSC Haryana Judicial Services Exam 2021 Age Limit - आयु सीमा

इन पदों के लिए 21 वर्ष से लेकर 42 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की गणना 15 फरवरी, 2021 के आधार पर की जाएगी।

परीक्षा और चयन प्रक्रिया

एचपीएससी सिविल जज परीक्षा अक्टूबर या नवंबर 2021 के महीने में होने की संभावना है। आवेदकों का चयन प्री, मुख्य परीक्षा और वायवा के आधार पर किया जाएगा।

अगली खबर