IIT Delhi Recruitment 2021: आईआईटी, दिल्ली में 10वीं से लेकर पीएचडी धारकों के लिए नौकरी का मौका

IIT Delhi Recruitment 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 10वीं पास से लेकर एमटेक या पीएचडी धारक आवेदन कर सकते हैं।

iit delhi job vacancy 2021, iit delhi jobs 2021, iit notification 2021, आईआईटी में नौकरी 2021
आईआईटी, दिल्ली की विज्ञप्ति जारी (i-stock) 
मुख्य बातें
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली की विज्ञप्ति जारी, प्रोजेक्ट के आधार पर होगी भर्ती
  • इन पदों पर 10वीं पास से लेकर एमटेक या पीएचडी धारक आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार ird.iitd.ac.in से नोटिफिकेशन देख सकते हैं, आवेदन ईमेल के जरिये किए जाएंगे

IIT Delhi Recruitment 2021: Indian Institutes of Technology (IITs), दिल्ली ने विज्ञप्ति जारी करके जूनियर प्रोजेक्ट अटेंडेंट, जू. प्रोजेक्ट असिस्टेंट, प्रोजेक्ट असिस्टेंट और रिसर्च एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। यह भर्तियां अलग अलग परियोजनाओं के तहत की जाएंगी। प्रोजेक्ट की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

IIT Delhi Recruitment 2021 Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें

  1. सबसे पहले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली की वेबसाइट ird.iitd.ac.in पर जाएं।
  2. इसके बाद Jobs@ird नाम के ऑप्शन पर जाएं।
  3. इस बाद Advertisement No . IITD/IRD/139/2021 नाम के लिंक पर जाएं, इस लिंक के सामने मौजूद View पर क्लिक करें। नोटिफिकेशन खुल जाएगा।

IIT Delhi Recruitment 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता

  • जूनियर प्रोजेक्ट अटेंडेंट के लिए 10वीं पास व weaving machine operation में दो साल का अनुभव
  • जू. प्रोजेक्ट असिस्टेंट के लिए बीटेक / टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा व टेक्सटाइल डिजाइन में तीन साल का अनुभव
  • प्रोजेक्ट असिस्टेंट के लिए किसी टेक्सटाइल इंजीनियरिंग ब्रांच में बीटेक /डिप्लोमा व टेक्सटाइल टेस्टिंग में तीन साल का अनुभव या आईटीआई के साथ टेक्सटाइल टेस्टिंग में 15 वर्ष का अनुभव
  • रिसर्च एसोसिएट के लिए टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में पीएचडी या एमटेक व साथ में weaving या composite में तीन साल का अनुभव

IIT Delhi Recruitment 2021 How to Apply - आवेदन ऐसे करें

  • आवेदन ईमेल के माध्यम से किए जाएंगे। इसके लिए आपको ird.iitd.ac.in/rec पर जाने की जरूरत है।
  • यहां आपको 'Application Form for Selection under IRD Sponsored Projects/Consultancies (IRD/REC-4)' के सामने  ​View/Download पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपको निर्धारित फॉर्म मिल जाएगा। इसे पूरा भरकर इस आईडी पर recruitment.irdprojects@gmail.com मेल करें।
  • बता दें, मेल के जरिये आवेदन आपको 31 अगस्त, 2021 की शाम 5 बजे तक करना है।

IIT Delhi Recruitment 2021 Selection Process - चयन प्रक्रिया

आवेदकों का पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, इसके बाद उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

अगली खबर