India Post Recruitment 2021: उत्तराखंड सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों के पद खाली, 500 से ज्यादा पदों पर मौका

India Post Recruitment 2021: उत्तराखंड सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कुल 581 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिन पर 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं।

india post recruitment 2021 uttrakhand, india post recruitment 2021, ग्रामीण डाक सेवक 2021, ग्रामीण डाक सेवक सैलरी
India Post Recruitment 2021: ग्रामीण डाक सेवकों के 581 पद (i-stock) 
मुख्य बातें
  • उत्तराखंड सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती चल रही है।
  • कुल 581 पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं, आवेदन की अंतिम ति​थि 22 सितंबर, 2021 है।
  • इच्छुक उम्मीदवार indiapost.gov.in या appost.in/gdsonline से आवेदन कर सकते हैं।

India Post Recruitment 2021: उत्तराखंड सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पिछले कुछ दिनों से चल रही है। इन पदों की कुल संख्या 581 है, इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट appost.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

India Post Recruitment 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता

कुल 581 पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों ने मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में अंग्रेजी, गणित और स्थानीय भाषा का अध्ययन किया हो।

India Post Recruitment 2021 Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें

  1. उम्मीदवार appost.in पर जाएं।
  2. यहां होमपेज पर बाएं तरफ Live Notifications नाम के बॉक्स में Uttarakhand (581 Posts) पर क्लिक करें, नोटिफिकेशन डाउनलोड हो जाएगा।

India Post Recruitment 2021 Apply Online - ऐसे करें आवेदन

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार indiapost.gov.in या appost.in के माध्यम से पंजीकरण करने के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। appost.in खोलने के बाद होमपेज पर Steps to Apply नाम के बॉक्स में रजिस्ट्रेशन, फीस पेमेंट और अप्लाई ऑनलाइन का बटन दिया गया है।

India Post Recruitment 2021 Important Date - महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 22 सितंबर, 2021

India Post Recruitment 2021 Age Limit - आयु सीमा

Gramin Dak Sevak uttrakhand के लिए 18 से 40 वर्ष (23 अगस्त, 2021) तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

India Post Recruitment 2021 Application Fee - आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस (पुरुष) वर्ग/ ट्रांस-मैन के लिए 100 रुपये, जबकि सभी वर्ग के महिला उम्मीदवार/ट्रांस वीमेन वर्ग, एससी/एसटी और विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।

India Post Recruitment 2021 Selection Procedure - चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।

अगली खबर