Indian Army Sarkari Naukri Bharti 2022: भारतीय सेना ने टेक्निकल ग्रैजुएट कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सभी योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर 11 मई 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया की मदद से सिविल, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एरोनॉटिकल, ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग स्ट्रीम में भर्ती होगी।
भारतीय सेना की इस भर्ती के अलावा हाल ही में एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा को लेकर भी एक अपडेट आया है और इसके एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया है। यहां पर इस संबंध में विस्तृत विवरण को चेक किया जा सकता है।
एसएससी जीडी कांस्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड 2021: कैसे करें डाउनलोड
Also Read: India Post Bharti 2022: ग्रामीण डाक सेवक समेत कई पदों पर भर्ती, 38 हजार पदों पर बंपर वैकेंसी
उम्मीदवार को एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2021 के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया है। सभी श्रेणी के लिए कट-ऑफ अंक की एक लिस्ट रिलीज की गई थी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को पीईटी / पीएसटी के लिए चुना गया था।
एसएससी जीडी कांस्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड 2021 को उम्मीदवारों द्वारा पीएसटी / पीईटी स्थल पर ले जाना चाहिए। इसके बिना उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस पर बेहतर स्पष्टता के लिए एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।