Indian Railway Recruitment 2021: रेलवे में बंपर सरकारी नौकरी, 8वीं व 10वीं पास वालों के ल‍िए सुनहरा मौका

क्या आप रेलवे में नौकरी चाहते हैं, तो बता दें, भारतीय रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 1664 पद खाली हैं, जिनके लिए 8वीं और 10वीं पास से आवदेन मांगे गए है। यदि आपकी आयु 15 से 24 वर्ष के बीच है तो जल्द अप्लाई करें।

Indian railway recruitment 2021 notification
भारतीय रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 1664 पद (I-stock) 
मुख्य बातें
  • भारतीय रेलवे में जॉब का सुनहरा अवसर, अप्रेंटिसशिप के 1664 पद खाली
  • अप्रेंटिसशिप के लिए 8वीं व 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं
  • नहीं होगी लिखित परीक्षा, सीधा मेरिट से होगा सेलेक्शन

भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है, क्योंकि railway recruitment cell ने अप्रेंटिसशिप के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। नोटिफिकेशन के तहत विभिन्न पदों पर कुल 1664 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Indian Railway Recruitment के लिए कैसे करें आवदेन
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन मंंगाए हैं, इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार https://rrcpryj.org/ वेबसाइट पर जाएं, वहां मौजूद दिशा निर्देशों को पढ़ें और उसके बाद ही अप्लाई करें। आप चाहें, तो सीधे इस लिंक https://rrcpryj.org/Apprentice.php के जरिये भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां क्लिक करने के बाद आप Click here for online Form पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें।

indian railway recruitment 2021 apply online

चूंकि सारा प्रोसीजर ऑनलाइन है ऐसे में ध्यान रहे आपकी फोटो, हस्ताक्षर के साथ साथ जो भी शैक्षणिक संबंधित अन्य दस्तावेज मांगे गए हैं, उनकी स्कैन कॉपी होना जरूरी है, ताकि आप उन्हें निर्धारित जगह पर अटैच कर पाएं। इसके अलावा railway recruitment cell की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में साफ कहा गया  है कि उम्मीदवार के पास वैध ईमेल आईडी का होना भी जरूरी है।

इन तारीखों पर रखें नजर
कुल पद:
1664
आवेदन शुरू होने की तिथि: 2 अगस्त, 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 1 सितंबर, 2021 रात 11 बजकर 59 तक

आयु सीमा
य​ह सभी भर्तियां उत्तर मध्य रेलवे के तहत की जाएंगी। उम्मीदवार की आयु 1 सितंबर 2021 को न्यूनतम 15 होनी चाहिए, लेकिन अधिकतम 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि यदि आप एससी या एसटी वर्ग से हैं तो आपको पांच वर्ष की और ओबीसी वर्ग वालों को तीन वर्ष तक की छूट दी जाएगी।

indian railway recruitment 2021 notification

शैक्षणिक योग्यता
Indian Railway Recruitment के तहत उम्मीदवारों का मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10+2 सिस्टम से 10वीं पास होना जरूरी है। 10वीं में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। नोटिफिकेशन के तहत 19 तरह के ट्रेड में अप्लाई किया जा सकता है, जिनमें से कुछ की जानकारी नीचे दी गई है—

  • फिटर
  • वेल्डर
  • एमेच्योर वाइंडर
  • मैकेनिस्ट
  • कार्पेंटर
  • इलेक्ट्रिशियन
  • पेंटर
  • मैकेनिक (डीएसएल)
  • आईटी इले​क्ट्रॉनिक सिस्टम मेंटेनेंस
  • वायरमैन
  • प्लंबर
  • मैकेनिक कम आपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन सिस्टम
  • क्रेन आपरेटर
  • ड्राफ्टमैन
  • हिंदी व अंग्रेजी में स्टेनोग्राफर इत्यादि

इनमें से वेल्डर, वायरमैन और कार्पेंटर के ​लिए मात्र 8वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं। ऊपर बताई गई योग्यता के अलावा उम्मीदवार के पास आईटीआई या  नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट का होना भी जरूरी है।

RRC recruitment 2021

फीस
सामान्य वर्ग के लोगों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि महिला, ओबीसी, एससी या एसटी और विकलांगजन के लिए आवदेन निशुल्क रहेगा।

ऐसे किया जाएगा चयन
जो आवेदक मानकों के अनुसार योग्य पाए जाएंगे, उन्हें मेरिट के आधार पर चुना जाएगा। इस दौरान 10वीं के अंक और आईटीआई सर्टिफिकेट में प्राप्त अंक को मिलाकर मेरिट तैयारी की जाएगी। बता दें, इस नौकरी के लिए लिखित या वायवा नहीं होगा।

अगली खबर