'खलासी' के पदों पर नहीं होगी नई भर्ती, रेलवे ने जारी किया आदेश

सरकारी नौकरी
भाषा
Updated Dec 03, 2020 | 13:20 IST

रेलवे ने वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों पर काम करने वाले 'खलासी' या 'बंगला चपरासी' के पद पर किसी भी तरह की नई भर्ती करने पर रोक लगा दी है।

Indian Railway will not recruit for new khalasi post anymore
खलासी के पदों पर नहीं होगी नई भर्ती, रेलवे ने जारी किया आदेश 
मुख्य बातें
  • रेलवे में नहीं होगी ‘खलासी' पदों के लिए नई भर्ती, नियमित कर्मचारियों को ही किया जाएगा नियुक्त
  • अगस्त में ही रेलवे ने दे दिया था खत्म करने का संकेत

नई दिल्ली: रेलवे ने वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों पर काम करने वाले 'खलासी' या 'बंगला चपरासी' के पद पर किसी भी नई नियुक्तियों को रोकने का फैसला किया गया है लेकिन महाप्रबंधकों को ऐसे रिक्त पदों पर नियमित कर्मचारियों को भरने की अनुमति दी है। रेलवे द्वारा जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई। हालांकि, रेलवे बोर्ड द्वारा अगस्त में एक पत्र में संकेत दिया गया था कि लंबे समय से चली आ रही 'खलासी' की नियुक्ति प्रणाली को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा।

उसके बाद एक दिसंबर को जारी मौजूदा आदेश में संकेत दिया गया कि इसे जारी रखा जाएगा, हालांकि नई नियुक्तियां नहीं की जाएंगी। अगस्त में जारी एक पत्र में रेलवे ने इस बात की ओर संकेत दे दिया था कि लंबे समय से चली आ रही खलासी की नियुक्ति प्रणाली को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा।

अगली खबर