Lok Sabha secretariat recruitment 2021: लोक सभा सचिवालय में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। लोक सभा सचिवालय की ओर से सलाहकार के विभिन्न पदों पर भर्ती हो रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस विज्ञापन के जारी होने की तिथि से 21 दिनों (11 अक्टूबर 2021) के अंदर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए लोक सभा सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट loksabhadocs.nic.in पर जाना होगा।
लोक सभा सचिवालय ने सलाहकार और अन्य के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। पदों की बात करें तो सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टेंट): 1 पद, सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर कंसल्टेंट): 1 पद, सीनियर कंटेंट राइटर/मीडिया एनालिस्ट (हिंदी): 1 पद, जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी): 1 पद, जूनियर कंटेंट राइटर (अंग्रेजी): 1 पद, सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट): 5 पद और मैनेजर (इवेंट्स) का 1 पद है।
Lok Sabha secretariat recruitment Educational Qualification
लोक सभा सचिवालय भर्ती के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर या जूनियर कंसल्टेंट) के लिए इंजीनियरिंग, बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, जर्नलिज्म, पब्लिक रिलेशन या किसी अन्य संबंधित फील्ड में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। सीनियर कंटेंट राइटर/मीडिया एनालिस्ट (हिंदी) के लिए पत्रकारिता या पॉलिटिकल साइंस या कानून या हिंदी में ग्रेजुएशन होनी चाहिए। जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी या अंग्रेजी) के पदों पर ग्रेजुएशन डिग्री चाहिए।
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट) के पदों के लिए किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। जबकि मैनेजर (इवेंट्स) के पदों के लिए डिग्री / होटल मैनेजमेंट/इवेंट मैनेजमेंट में 3 साल का डिप्लोमा या प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा या डिग्री आवश्यक है।
Lok Sabha secretariat recruitment salary
वेतन की बात करें तो सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टेंट) को 65000 रुपये, मैनेजर (इवेंट्स) को 50000 रुपये, सीनियर कंटेंट राइटर/मीडिया एनालिस्ट (हिंदी) को 45000 रुपये, सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर कंसल्टेंट) को 35000 रुपये, जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी) को 35000 रुपये, जूनियर कंटेंट राइटर (अंग्रेजी) को 35000 रुपये, सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट) को 30000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।