Ayush Ministry Recruitment 2021: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर आया है। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने आयुष मंत्रालय में विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है जिसमें एमसटीएस से लेकर सुपरवाइजर के पद शामिल है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बेसिल की वेबसाइट becil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवदेन करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2021 की है।
बेसिल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक कुल 55 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है जो संविदा के आधार पर होगी। अधिसूचना के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति एक से अधिक पदों के लिए आवदेन करता है तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। ध्यान देने वाली बात ये भी है कि जिन उम्मीदवारों ने हाल के दिनों में आवेदन किया है उन्हें फिर से आवदेन करने की जरूरत नही है।
इन पदों पर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। हाउस कीपिंग स्टाफ, गार्बेज और माली के पद के लिए 5वीं कक्षा पास योग्यता मांगी गई है जबकि सुपरवरवाइजर पद के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री के अलावा दो साल का अनुभव भी होना चाहिए। वहीं मल्टी टास्किंग पद के लिए कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है।