NIELIT Recruitment 2021: नीलिट, ​नई दिल्ली में स्टाफ कार ड्राइवर के लिए रोजगार, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

NIELIT Recruitment 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने अपनी वेबसाइट -nielit.gov.in पर ड्राइवर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है, अंतिम तिथि 14 सितंबर है।

nielit recruitment delhi, nielit recruitment 2021 syllabus, सरकारी वैकेंसी 2021
NIELIT Recruitment 2021: स्टाफ कार ड्राइवर की जरूरत (i-stock) 
मुख्य बातें
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की विज्ञप्ति जारी
  • स्टाफ कार ड्राइवर की नई दिल्ली में होगी पोस्टिंग
  • 10वीं उम्मीदवार वेबसाइट nielit.gov.in से करें आवेदन

NIELIT Recruitment 2021: National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT), ​नई दिल्ली ने स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 14 सितंबर 2021 तक या उससे पहले nielit.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

NIELIT Recruitment 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता

  • NIELIT Recruitment के लिए उम्मीदवारों का मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है।
  • मोटर कार चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस
  • मोटर कार चलाने का तीन साल का अनुभव

NIELIT Recruitment 2021 Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें

  1. उम्मीदवार सबसे पहले राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट nielit.gov.in पर विजिट करें।
  2. यहां होमपेज पर Recruitment पर क्लिक करें।
  3. अब कई नोटिफिकेशन के लिए लिंक आए जाएंगे, आपको 'Recruitment to vacant posts for Staff Car Driver' पर क्लिक करना है। या सीधे इस लिंक से भी पीडीएफ को देखा जा सकता है 'register-delhi.nielit.gov.in'

NIELIT Recruitment 2021 Apply Online - आवेदन ऐसे करें

उम्मीदवार इस वेबसाइट register-delhi.nielit.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन मान्य होंगे। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जबकि अंतिम तिथि 14 सितंबर, 2021 है।

NIELIT Recruitment 2021 Age Limit - आयु सीमा

NIELIT Recruitment के लिए 18 से 27 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

NIELIT Recruitment 2021 Application Fee - आवेदन शुल्क

एससी, एसटी, महिला और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है जबकि अनारक्षित वर्ग के ​लिए 300 शुल्क निर्धारित है।

NIELIT Recruitment 2021 Selection Procedure - चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और फिर कौशल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

NIELIT Recruitment 2021 Salary - वेतनमान

चयनित आवेदकों को लेवल-2 के तहत 19900-63200 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।

अगली खबर