NPCIL Recruitment 2021: Nuclear Power Corporation of India (NPCIL) ने ट्रेड अप्रेंटिसशिप के लिए विज्ञप्ति जारी की है। कुल 107 पदों पर मौका है। उम्मीदवार NPCIL Recruitment के लिए npcilcareers.co.in के माध्यम से 13 सितंबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे लेकिन आवेदन के प्रिंटआउट को लेकर उसे निर्धारित स्थल पर भेजना भी होगा, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है-
NPCIL Recruitment 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता
npcil apprentice recruitment 2021 के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना जरूरी है।
NPCIL Recruitment 2021 Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें
NPCIL Recruitment 2021 How to Apply - आवेदन ऐसे करें
ध्यान रहे, आवेदन ऑनलाइन किए जाने के बाद उसके प्रिंटआउट के साथ मांगे गए दस्तावेजों को अटैच करके नीचे पते पर भेजना होगा-
मानव संसाधन अधिकारी,
नाभिकीय प्रशिक्षण केंद्र,
रावतभाटा, राजस्थान साइट
एनपीसीआईएल, डाक :- अणुशक्ति, वाया – कोटा (राजस्थान) पिन 323303
आवेदन पत्र पहुंचने की अंतिम तिथि 27 सितंबर, 2021 है।
NPCIL Recruitment 2021 Important Date - महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों के लिए आवेदन कल यानी 25 अगस्त से शुरू हो चुके हैं।
NPCIL Recruitment 2021 Trade Detail - ट्रेड का विवरण
NPCIL Recruitment 2021 Age Limit - आयु सीमा
अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों की उम्र 14 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 13 सितंबर, 2021 के आधार पर की जाएगी।
NPCIL Recruitment 2021 Selection Prcedure - चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन आईटीआई में प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा।
NPCIL Recruitment 2021 Salary - वेतनमान
यदि आवेदक ने एक साल का आईटीआई कोर्स किया है, तो 7700 रुपये दिए जाएंगे। यदि आवेदक ने दो साल का आईटीआई कोर्स किया है, तो 8855 रुपये दिए जाएंगे।
नोट: अप्रेंटिसशिप की अवधि एक वर्ष के लिए होगी।