Prasar Bharti Recruitment 2021: प्रसार भारती में नौकरी, स्नातकों की होगी भर्ती, देखें किन पदों पर है मौका

Prasar Bharti Recruitment 2021 sarkari naukri: प्रसार भारती में प्रोग्रामर, मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर और सॉफ्टवेयर टेस्टर के पदों पर अनुबंध के आधार पर नौकरी निकली है। उम्मीदवार नीचे लिंक से नोटिफिकेशन देख सकते है

Prasar Bharati Official website, Prasar Bharti Recruitment 2021, प्रसार भारती रिक्रूटमेंट
Prasar Bharti Recruitment 2021: प्रसार भारती में नौकरी 
मुख्य बातें
  • प्रसार भारती द्वारा जारी विज्ञप्ति के तहत प्रोग्रामर, मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर और सॉफ्टवेयर टेस्टर बनने का मौका
  • यह नियुक्तियां अनुबंधन के आधार पर की जाएंगी, आधिकारिक वेबसाइट prasarbharati.gov.in है।
  • इन पदों पर 35 वर्ष तक के उम्मीदवार कर सकते हैं।

Prasar Bharti Recruitment 2021: प्रसार भारती ने विज्ञप्ति जारी करके Engagement of Programmer/ Mobile Application Developer/ Software Tester के पदों पर आवेदन मंगाए हैं। हालांकि यह भर्ती अनुबंध के आधार पर होगी।

Prasar Bharti Recruitment 2021 Eliibility/Salary - शैक्षणिक योग्यता

  • प्रोग्रामर के लिए बीटेक व प्रोग्रामिंग में सर्टिफिकेट व तीन साल का अनुभव
  • वेतनमान: 33500 से 40000 रुपये प्रति माह
  • मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर के लिए सॉफ्टवेयर इंजी में स्नातक व तीन साल का अनुभव
  • वेतनमान: 37500 से 45000 रुपये प्रति माह
  • सॉफ्टवेयर टेस्टर के लिए कंप्यूटर साइंस या संबंधित क्षेत्र में स्नातक व तीन साल का अनुभव
  • वेतनमान: 37500 से 45000 रुपये प्रति माह

उम्मीदवार संबंधित जानकारी के लिए Prasar Bharati Official website prasarbharati.gov.in पर जा सकते हैं।

सीधे नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें - Prasar Bharti recruitment 2021 Notification

Prasar Bharti Recruitment 2021 Age Limit - आयु सीमा

इन पदों पर 35 वर्ष से अधिक उम्र के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं।

Prasar Bharti Recruitment 2021 Selection Procedure - चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

अगली खबर