RPSC SO Recruitment 2021: सांख्यिकी अधिकारी बनने का अवसर (i-stock) 
मुख्य बातें
- सांख्यिकी अधिकारी के पदों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की विज्ञप्ति जारी
- Statistical Officer के लिए 3 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
- उम्मीदवार sso.rajasthan.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
RPSC SO Recruitment 2021: Rajasthan Public Service Commission (RPSC) ने विज्ञप्ति जारी कर सांख्यिकी अधिकारी (Statistical Officer) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर 3 सितंबर 2021 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जबकि अंतिम तिथि 2 अक्टूबर, 2021 है।
RPSC SO Recruitment 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता
इकोनॉमिक्स में सेकेंड क्लास के साथ मास्टर डिग्री या सांख्यिकी में सेकेंड क्लास के साथ मास्टर डिग्री या मैथ्स के साथ सांख्यिकी में सेकेंड क्लास के साथ मास्टर डिग्री या कॉमर्स के साथ सांख्यिकी में सेकेंड क्लास के साथ मास्टर डिग्री या निर्धारित अन्य योग्यताएं
RPSC SO Recruitment 2021 Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें
- उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- यहां होमपेज पर दाएं तरफ News and Events नाम के बॉक्स में Advt. No. 04/2021-22 for Statistical Officer 2021 पर क्लिक करें। यदि आपको यह लिंक नहीं मिल रहा है तो View All पर क्लिक कर दें, इससे सभी नोटिफिकेशन के लिए लिंक फ्लैश हो जाएंगे।
- अब Statistical Officer वाले लिंक पर क्लिक करें, नोटिफिकेशन खुल जाएगा।
RPSC SO Recruitment 2021 Important Dates - महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 3 सितंबर, 2021
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 2 अक्टूबर, 2021
RPSC SO Recruitment 2021 Apply Online - आवेदन ऐसे करें
- Statistical Officer के लिए उम्मीदवार rpsc.rajasthan.gov.in या फिर sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- यहां रजिस्ट्रेशन करें और फिर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरी करें।
RPSC SO Recruitment 2021 Age Limit - आयु सीमा
RPSC SO Recruitment 2021 के तहत 21 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी, 2022 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग अधिकतम आयु में छूट के लिए विज्ञप्ति देखें।
RPSC SO Recruitment 2021 Application fee - आवेदन शुल्क
- सामान्य व राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के ओबीसी/ अति पिछड़ा वर्ग के लिए 350 रुपये
- राज्य के नॉन क्रीमीलेयर के ओबीसी/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 250 रुपये
- विकलांगजन, राज्य के एससी/एसटी वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, उनके लिए 150 रुपये
- टीएसपी क्षेत्र के एससी, एसटी एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के लिए 150 रुपये
नवीनतम व पुख्ता जॉब्स की जानकारी के लिए टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल का अवलोकन करते रहें।