REET Exam 2022, reetbser2022.in latest Updates: बीएसईआर अजमेर की ओर से 20 जुलाई, 2022 को आरईईटी के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। और अब अभ्यर्थियों को 23 और 24 जुलाई को होने वाली परीक्षा का इंतजार है। इस बीच परीक्षा देने के लिए कई उम्मीदवारों राज्य के दूसरे क्षेत्रों में सफर भी करना होगा। इसके लिए 4 हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे में परीक्षा के दिन किसी तरह की कोई गलती नहीं हो, इसके लिए कुछ अहम बातें जानना जरूरी है..
फ्री में कर सकेंगे यात्रा
सबसे अहम बात यह है कि REET की परीक्षा आसानी से छात्र दे सकें, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा रोडवेज बसों और मेट्रो में सफर को फ्री कर दिया गया है। जयपुर मेट्रो द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार 22 जुलाई से 25 जुलाई तक रीट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए मेट्रो की यात्रा फ्री रहेगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा का एडमिट कार्ड दिखाना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी तरह रोडवेज ने 21 से 26 जुलाई तक फ्री सफर की सुविधा दी है। बस की फ्री यात्रा के लिए अभ्यर्थियों परीक्षा का एडमिट कार्ड दिखाना होगा। यह सुविधा जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर शहर में उपलबध होगी।
इन बातों का रखें ध्यान